Category: Parent day

Parent day

Happy Parent day, How to send sms Muni and Papa, Shayari, Wishing, Image

हैप्पी पैरंट्स डे पैरंट डे पर अपने मम्मी पापा को मैसेज कैसे भेजें किस टाइप का मैसेज हम अपने मम्मी पापा को भेज सकते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को जानकारी मिलेगा,

कहते हैं भगवान हर समय भक्तों को सुनने के लिए नहीं आ सकते हैं इसी प्रकार उन्होंने धरती पर मां बाप को भेजा ताकि उनका प्यार बना रहे बच्चों के लिए उनके माता-पिता से बेहद ही खास होते हैं और माता-पिता भी अपने बच्चों के लिए जी जान से प्यार करते हैं और उनके सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं

हैप्पी पैरंट्स डे मॉम एंड डैड, मैं बहुत ही खुश किस्मत हूं कि आप मेरे जीवन में हाय और आशीर्वाद दे हमें

दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता को हैप्पी पैरंट्स डे मैं आप सभी का सदा आभारी हूं

मेरे माता-पिता मेरे लिए दुनिया के बेस्ट है विश यू हैप्पी पैरंट्स डे

माता पिता के लिए मैसेज

पिता को आज मेरे साथ की जरूरत है

मेरी मां को मेरे साथ की जरूरत है

उन्हें तन्हा बूढ़ा और बेकार क्यों समझे

ताउम्र हमें उनकी आशीर्वाद की जरूरत

सबसे पहले माता पिता का कर बंधन

उसके बाद गुरु कृपा का अवलंबन

जिसने उपहार दिए उस ईश्वर का बार बार करे अभिनंदन,

फूल कभी दो बार नहीं खिलते

जन्म कभी दो बार नहीं मिलते

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं

पर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले

मां बाप नहीं मिलते

नहीं अकेला आया हूं मेरे साथ खुदा भी है

माता-पिता की आंखों में उसी खुदा की दुआ भी है

जनकी जनक के चरणों में जन्नत पाई है

हमने उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है

मेरी रब से एक गुजारिश है

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है

रहे जीवन भर खुश मेरे माता पिता

बस इतनी सी मेरी ख्वाइश हैप्पी पैरंट्स डे

मां-बाप जब तक हमारे साथ होते हैं

तब तक किसी भी मुसीबत से लड़ना

हमारे लिए सबसे आसान होता है

Updated: November 14, 2022 — 3:26 pm