शारदिया नवरात्रि क्या है और कैसे मनाते हैं, What is Shardiya Navratri and how is it celebrated

शारदीय नवरात्रि क्या है और इस की पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कैसे हुई कितने दिन तक शारदिया नवरात्रि मनाया जाता है

Maa Durga नवरात्रि क्या
शारदीय नवरात्र

शारदीय नवरात्र की शुरुआत कैसे हुई थी

ऐसा माना जाता है शारदीय नवरात्र की शुरुआत श्री भगवान राम ने की थी जब समुद्र के Kinare शारदीय नवरात्रि की पूजा श्रीराम ने की थी उस समय लगातार नौ दिनों तक शक्ति की पूजा की थी तब लंका पर जीत हासिल की थी,

यही कारण है कि शादियां नवरात्रि में नौ दिनों मां दुर्गा की पूजा की जाती है और दसवे दिन दशहरा के तौर पर मनाया जाता है इस दिन अधर्म की जीत और असत्य की सत्य पर जीत के लिए दसवे दिन दशहरा मनाते हैं,

शारदिया नवरात्रि मनाने के कारण

देवी दुर्गा ने अश्विन के महीने में महिषासुर का आक्रमण बढ़ जाने के कारण उसे 9 दिनों तक युद्ध किया और दसवे दिन उसका वध कर दिया इसी लिए इस नवरात्रि के दिन 9 दिनों तक शक्ति की आराधना की जाती है और आश्विन मास के शरद ऋतु का प्रारंभ होता है इसलिए इसे शारदीय नवरात्रि भी कहा जाता है जब 90 दिन युद्ध करने के बाद दसवे दिन महिषासुर का वध करने के बाद, शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन को विजयदशमी के रूप में भी मनाया जाता है,

चैत्र नवरात्रि मनाने के कारण

जब धरती पर मैसेज शुरू का आतंक काफी बढ़ गया था और देवी-देवताओं ने उसे हरा पाने में असमर्थ हो गए क्योंकि मैं शासुर का वरदान प्राप्त था कि वह कोई भी देवता या दानों उस पर विजय नहीं प्राप्त कर सकता ऐसे में देवताओं ने माता पार्वती को प्रसन्न कर उसे रक्षा मांगने की अनुरोध किया इसके बाद माता रानी ने अपने वंश के नौ रूप में प्रकट किए और उन्हें देवताओं ने अपने शस्त्र देखकर शक्ति संपन्न किया यह कर्म छेत्र के महीने में प्रतिपदा स्थिति से शुरू होकर 9 दिनों तक चला इसी कारण चैत्र नवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है

Leave a Comment