[ad_1]
गोधरा कांड पर एक फिल्म बनाई गई है, जिसका नाम है ‘एक्सीडेंट ऑर कांस्पीरेसी गोधरा’. यह फिल्म आज (19 जुलाई) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मेकर्स ने गोधरा कांड पर एक अच्छी फिल्म बनाई है, जहां उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि यह एक हादसा था या फिर इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. तो चलिए आपको बताते हैं कि रणवीर शौरी, मनोज जोशी, हितु कनोडिया और डेनिसा घुमरा स्टारर फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कांस्पीरेसी गोधरा’ कैसी है?
बता दें, साल 2002 में गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगाकर 59 लोगों को जिंदा जला दिया गया था. इस घटना के बारे में सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म इसी घटना पर आधारित है. फिल्म की शुरुआत में सभी शवों को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है. ये सीन देखकर आप अंदर से सहम जाएंगे. फिर कहानी कोर्ट रूम की तरफ बढ़ती है, जहां नानावटी कमीशन की कोर्ट में महमूद कुरैशी (रणवीर शौरी) और रवींद्र पांड्या (मनोज जोशी) के बीच घटना को लेकर बहस दिखाई गई है.
फिल्म की कहानी को 3 भागों में बांटा गया है. एक तरफ गोधरा कांड का फ्लैशबैक दिखाया गया है, दूसरी तरफ इस घटना के बाद कोर्ट रूम में हुई बहस को दिखाया गया है और तीसरे भाग में एक कॉलेज स्टूडेंट अभिमन्यु अपने प्रोजेक्ट के लिए इस पूरे केस पर रिसर्च कर रहा है. फिल्म में आपको ये तीनों भाग एक साथ देखने को मिलेंगे. आपको बता दें, फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट अभिमन्यु का किरदार खुद फिल्म के डायरेक्टर एमके शिवाक्ष ने निभाया है.
यह फिल्म आपको पसंद आने वाली है क्योंकि यहां आपको सच और झूठ के बीच का फर्क दिखाया गया है. मेकर्स ने फिल्म के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है. अगर फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो रणवीर शौरी, मनोज जोशी, हितू कनोडिया, डेनिसा घुमरा और कई अन्य सितारे आपका दिल जीत लेंगे. फिल्म में आपको काफी अच्छे डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे और फिल्म देखते समय आपको कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होगी.
इमोशन से भरी इस फिल्म को आप एक बार जरूर देखना पसंद करेंगे. वहीं अगर डायरेक्शन की बात करें तो एमके शिवाक्ष ने बहुत ही कम समय में गोधरा कांड से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को दिखाने की कोशिश की है और वह इसमें सफल भी साबित हुए हैं. फिल्म का पहला भाग थोड़ा धीमा है, लेकिन दूसरे भाग से फिल्म अपनी गति पकड़ती है. कैलाश खैर की आवाज में आपको एक गाना भी सुनने को मिलेगा. मेरी तरफ से फिल्म को 3 स्टार.
डिटेल्ड रेटिंग
कहानी | : | |
स्क्रिनप्ल | : | |
डायरेक्शन | : | |
संगीत | : |
Tags: Film review, Ranveer Shorey
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:11 IST
[ad_2]