‘Gullak 4’ Web Series Review: हंसी-मजाक, इमोशन के साथ लौटी मिश्रा परिवार की कहानी

[ad_1]

पिछले कई दिनों से लगातार मेरे पास लोगों के कॉल आ रहे थे, कोई पूछ रहा था- वेब सीरीज ‘गुल्लक’ का चौथा सीजन कब आ रहा है? तो किसी ने पूछा- ‘गुल्लक’ का चौथा सीजन आ चुका है क्या? इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि ‘गुल्लक 4’ की रिलीज को लेकर लोगों में कितना क्रेज था. खैर, इसका चौथा सीजन अब रिलीज हो चुका है और सोनी लीव पर इसे देखा भी जा सकता है. वैसे, जब ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन आया था, तो कई लोग उदास भी दिखे थे, क्योंकि वो मंगलवार के दिन रिलीज किया गया था और बहुत सारे लोग उसे काम की व्यस्तता की वजह से देख नहीं पा रहे थे, क्योंकि वीकेंड से काफी पहले उसे रिलीज किया गया था.

वहीं, ‘गुल्लक’ का चौथा सीजन बहुत ही अच्छे समय पर रिलीज किया गया है, जिससे लोग बेहद खुश भी हैं कि इस वीकेंड में वह इस सीजन को निपटा देंगे. वैसे, मैं भी इसके चौथे सीजन को देखने के लिए काफी एक्साइटेड था और जब सीजन 4 का पहला एपिसोड शुरू किया तो ये मेरी उम्मीद पर खरी उतरी. बता दें, ‘गुल्लक’ सीरीज एक मीडिल क्लास फैमिली की पियोर कहानी है, जिसके कोई न कोई एपिसोड में आप खुद को जरूर जोड़ पाएंगे. तो चलिए, आपको बताते हैं कैसा है ‘गुल्लक’ का इस बार का सीजन.

मिश्रा परिवार की कहानी में नयापन तो आपको देखने को मिलेगा ही, लेकिन मिश्रा परिवार के चारों सदस्य आपको पहले की तरह ही नजर आएंगे. जब आप चौथा सीजन देखना शुरू करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप इसके तीसरे सीजन को अभी-अभी खत्म किए हैं और चौथा सीजन देखना शुरू किए हैं. मेरे कहने का मतलब यह है कि इस सीरीज के सभी सीजन को इस तरह से पेश किया गया है कि कहानी में कोई ब्रेक नहीं आता. खैर, चौथे सीजन में संतोष मिश्रा (जमील खान) और उनकी पत्नी शांति मिश्रा (गीतांजलि कुलकर्णी) के दोनों बेटों को बड़े होते हुए दिखाया गया है.

मिश्रा जी का बड़ा बेटा आनंद मिश्रा उर्फ अनु (वैभव राज गुप्ता) की नौकरी लग गई है और वह अब एमआर (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) बन चुका है. वहीं, उनका छोटा बेटा अमन मिश्रा (हर्ष मायर) साहित्यों में अपनी रुचि दिखा रहा है, वहीं मिश्रा परिवार पर एक बड़ी संकट आ गई है. दरअसल, नजर निगम वालों ने उन्हें एक नोटिस थमाया है, जो एक कारण बताओ नोटिस है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसा नोटिस है? तो चलिए, आपको बता ही देते हैं. नजर निगम का कहना है कि मिश्रा परिवार जिस घर में रह रहा है, वो उनके मैप के आधार पर नहीं बना हुआ है.

अब मिश्रा परिवार इस बात से काफी चिंतित है. चौथे सीजन में मस्ती, इमोशन और ड्रामा को एक साथ बहुत ही शानदार तरीके से बुना गया है. मुझे उम्मीद है कि यह वीकेंड आप सभी के लिए शानदार होने वाला है, क्योंकि ‘गुल्लक 4’ की खनखनाहट आपको इस सीरीज को देखने के बाद सोने नहीं देगी.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: OTT Platforms, Web Series

[ad_2]

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Discover more from New Year Sms

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading