मुहर्रम के खास मौके पर देखिए ये दिल छू लेने वाली तस्वीरें: मुहर्रम की दिल से आपको और आपके सभी दोस्तों को ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे। इस पवित्र मौके पर आपका दिल खुशी से भर जाए और आप और आपके परिवार का हर दिन मुबारक हो। मुहर्रम की रौनक सभी दोस्तों के साथ हमेशा बनी रहे। आप सभी को यहां से दिल से ढेर सारी दुआएं! मोहर्रम की मुबारकबाद !
मुहर्रम तस्वीरें
आज़ादी के सफर पे चल पड़े हैं हम, मोहर्रम के रंग में रंगे हैं हम। जिंदगी के हर मुद्दे पे खड़े हैं हम, हर दर्द को अपने दिल में छुपाए हैं हम।
इमाम हुसैन की आज़ादी का जश्न मनाएं, दर्द भरी क़िस्से उनके सुनाएं। दिल में ज़िंदा रहेगा उनका ये इमान, जान दे देंगे उनके नाम के इंक़लाब के नारे।
चाँद भी बिखर गया था रूठ कर जब, रौनकें बुझ गई थीं जब माँ जब, मोहर्रम के आंसूओं से आबाद हो गई दुनिया, अपने दर्द को छुपा लिया इमाम हुसैन ने।
दर्द और आलम से जुदा हो कर, रूठ गए थे वो खुदा हो कर। मोहर्रम के रंग में रंगा है आज ज़माना, इमाम हुसैन के नाम से जुड़ा है ये जहां।
आज़ादी की तलाश में चल पड़ा था वो, इमाम हुसैन बनकर जहाँ वो। मोहर्रम की रातों में बच्चा रोता रहा, आप बताएं, क्या खो दिया था वो?