Dard Bhari Shayari |Best Shayari | Dosti Shayari in Hindi 2022

Hamari Aapki Dosti Bilkul Fix Hai

Love emotion sandess Bilkul Fix Hai

Ham to Aapko na bhulenge Kabhi,

Aap Bhul na Jaye bus Thora Risk Hai,

हर सपना साकार नहीं होता,

प्यार का कोई आकार नहीं होता,

यह दिल का दर्द है यारों

हर किसी से प्यार नहीं होता

दूर ना थे तो एहसास ना था

अब दूर हो रही हो तो दर्द हो रहा है

प्लीज आ जाओ मेरी जिंदगी में वापस लौट कर

कभी नहीं जाने के लिए

दर्द जितना कहा जाए उतना ही सहना

किसी के दिल को लग जाए वह बात ना कहना

मिलते हैं हमारे जैसे लोग बहुत कम

इसलिए हमसे कभी अलविदा ना कहना

वक्त के पन्ने पलट कर फिर वह हसीन लम्हे जीने को दिल चाहता है,

कभी मुस्कुराया करते थे मिलकर उनके साथ देखने को आज दिल तरसता है

जुबान खामोश आंखों में नमी होगी,
यही बस दस्ताने जिंदगी होगी,
भरने के तो हर जख्म भर जाएंगे,
कैसे भरेगी वह जगह जहां आपकी कमी होगी .

चांद सितारों से मुझे क्या लेना,

आपके सिवा बहारों से मुझे क्या लेना,

बस आपकी दोस्ती वैसी है मेरे दिल में,

जो जन्नत के नजारों से क्या लेना.

Dil Mein Kuchh bacha Nahin Dard Ke Siva,
Aankhon Mein Koi Aata Nahin Aansu Ke Siva,
Tum Kabhi Sath Na chhodana Mera,
Jindagi Mein Kuchh bachane Intezar Ke Siva

खुशियों का दामन हो आपके लिए,

खुशियों का हर मंजर हो आपके लिए,

बस आपका एक पल हो हमारे लिए

क्या मांगू खुदा से आपको पाने के बाद,

किसका कारू इंतजार आपके आने के बाद

क्यों दोस्त पर जान लुटा देते हैं लोग

मालूम हुआ आपको दोस्त बनाने के बाद

Leave a Comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !

Discover more from New Year Sms

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading